जौनपुर। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण प्रारंभ
बदलापुर,जौनपुर। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत अभी तक बाल वाटिका से कक्षा 3 तक के बच्चों के लिए निपुण लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण 4 और 5 के बच्चों को अपने कक्षा के अनुसार दक्षता हासिल करने के लिए अर्थात निपुण बनाने के लिए प्रशिक्षण कराया जा रहा है।
उक्त कक्षाओं में कोविड के कारण आए लर्निंग गैप को पूर्ण करने तथा कक्षा अनुसार दक्षता हासिल कराने के लिए दिनांक 28/2/2023 से 3/3/23 तक विकास खंड के प्रत्येक विद्यालय से कक्षा चार और कक्षा पांच में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प लिया गया है। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया। प्रशिक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्त, उमेश चन्द्र दुबे, राज भारत मिश्र, राकेश कुमार पाल, कैलाश नाथ रजक तथा प्रथम संस्था से अमित कुमार श्रीवास्तव और शिवम कुमार है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know