क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर इमामिया ट्रस्ट उतरौला के अध्यक्ष ऐमन रिजवी ने गांधी पार्क में क्रमिक अनशन किया शुरू




उतरौला(बलरामपुर) क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर इमामिया ट्रस्ट उतरौला के अध्यक्ष ऐमन रिजवी ने सोमवार से गांधी पार्क उतरौला में क्रमिक अनशन शुरू किया है।मांगे न पूरी होने पर आमरण अनशन व आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।
                  सोमवार को 5 सूत्रीय मांगो को लेकर जारी  क्रमिक अनशन मेंअवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच व विधिक कार्यवाही करने,बस स्टेशन में बंद पड़े शौचालय का जीणोद्धार कराने,कोतवाली के बगल बने शौचालय से बह रहे गन्दे पानी का निराकरण करने व राजकीय बालिका इण्टर कालेज की भूमि को हस्तांतरण करने व विद्यायल का निर्माण कराये जाने की मांग सम्मिलित है।इमामिया ट्रस्ट के अध्यक्ष ऐमन रिजवी ने गांधी पार्क में सोमवार से क्रमिक अनशन को सम्बोधित करते हुये कहाकि निजी अस्पतालों व पैथालॉजी  द्वारा इलाज व जांच के नाम पर लूट की जा रही है,  मांगों पर एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही नही की गई तो आमरण अनशन शुरू करेंगे।  लोकतंत्र रक्षक सेनानी इरशाद चौधरी ने कहा कि इलाज व जांच के नाम पर जनता से मोटी रकम वसूल की जा रही इसकी जानकारी उच्चधिकारियों को भी है।इस अवसर सगीर बाबा ,एहसान हैदर , जमालुद्दीन ,समीर व मंजूर कुरेशी,राजा भारती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने