जौनपुर। रियल लाइफ 'सिंघम' अजय पाल शर्मा जौनपुर के नए कप्तान,अपराध पर नियंत्रण है चुनौती
 
जौनपुर। यूपी में 11 आईपीएस के तबादले किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार अजय पाल शर्मा जौनपुर के एसपी बनाए गए हैं। यहाँ के कप्तान अजय साहनी को सहारनपुर रेंज दिए गए हैं।


आपको बता दें अजय पाल शर्मा के नाम 100 से ज्यादा एनकाउंटर  दर्ज हैं। अगर बात योगी सरकार के समय की करें तो तो इनकी सरकार में अजय पाल के एनकाउंटरों की जमकर तारीफ हुई। अजय पाल शर्मा के नाम दर्ज हैं 100 से ज्यादा एनकाउंटर, पंजाब के लुधियाना के रहने वाले अजय पाल शर्मा यूपी काडर के 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं। पहली पोस्टिंग उत्तरप्रदेश के सहारनपुर मे की। इसके बाद इनका ट्रांसफर मथुरा में हुआ। अजय पाल शर्मा ने यूपी में एक के बाद एक कई एनकाउंटर किए, जिसके बाद उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाने लगा। रामपुर में छह साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या की वारदात में आरोपी नाजिल को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था। एनकाउंटर में नाजिल को तीन गोलियां लगी थीं। इसके बाद अजय पाल शर्मा ‘सिंघम’ जैसे नामों से पहचाने जाने लगे। वहीं अब जौनपुर जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण करने की चुनौती सामने है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने