क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर इमामिया ट्रस्ट उतरौला के अध्यक्ष ऐमन रिज़वी द्वारा किए जा रहे क्रमिक अनशन के दूसरे दिन बुधवार को गाँधी पार्क में क्षेत्र की दर्जनों महिलाओ समेत अन्य लोगो ने समर्थन देकर अनशन को मजबूती प्रदान किया।
ऐमन रिज़वी ने कहा कि अभी तक कोई भी मांग पूरा नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच के नाम पर खानापूर्ति की गई है। समस्याओं का निस्तारण शीघ्र न होने पर क्रमिक के बाद आमरण अनशन व आत्मदाह की चेतावनी दी।
समर्थन में उतरे लोकतंत्र सेनानी चौधरी ईरशाद गद्दी ने कहा कि निजी नर्सिंग होम पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर, लैब पर इलाज व जांच के नाम पर जनता से मोटी रकम वसूल की जा रही है। इलाज व जांच का बिल नहीं दिया जाता है। इसकी जानकारी उच्चधिकारियों को भी है गरीबो का दोहन बन्द होना चाहिए शीघ्र यदि कोई कार्यवाही नही हुई तो आंदोलन को तेज गति दी जायेगी । जिला नोडल अधिकारी डॉ सन्तोष श्रीवास्तव ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉजी की जाँच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गयी है। बन्द पाए गये डाइग्नोस्टिक सेंटरों का औचक निरीक्षण कर जांच किया जाएगा।
क्रमिक अनशन में महिलाओं समेत मंजूर कुरैशी, ग्राम प्रधान सद्दाम खान, आबिद अली, सगीर बाबा, अकील जाफ़री, सैफ अली रिज़वी, इफ्फू जाफ़री, जमालुद्दीन , कैफ़ खान, जावेद खान, आल्हाम अल्लू , बब्लू, हक़ीक़कुनिशा, माया, मुकेश, हरिद्वार गौतम, ब्रिजेश, पवन गुप्ता, हंसराज मौर्या, राजा भारती, गुलशीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know