जौनपुर। मेडिकल कालेज का जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल द्वारा मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि एन0एम0सी0 द्वारा तीसरे बैच की प्रवेश की अनुमति मिल गयी है, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा खुशी जताई गई।
निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन भवनों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। अस्पताल भवन 150 बेड और ओ0टी0 का कार्य, प्रशासनिक भवन के अपूर्ण निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिया साथ ही शैक्षणिक भवन के चतुर्थ तल स्थित पैथोलॉजी विभाग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अधूरे निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को उक्त निर्माण कार्यां को पूर्ण किये जाने हेतु सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्यों को पूर्ण कराते हुये एनएमसी मानकों को पूर्ण करा लें। जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा एल0टी0 हॉल-01 में 100 मेडिकल छात्रों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना व उसके निस्तारण के लिये सम्बंधित को निर्देशित किया साथ ही छात्र-छात्राओं को शैक्षिक, प्रशासनिक व सामाजिक अनुभवों का भी आदान-प्रदान किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य प्रो0 शिवकुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल कालेज डा0 ए0ए0 जाफरी, विभागाध्यक्ष एनाटमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, जनरल मेडिसिन व कार्यदायी संस्था उ0प्र0 रा0नि0नि0लि0 सिविल एवं विद्युत, टाटा कम्पनी व बाला जी कम्पनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know