औरैया // मटर प्लांट में रविवार दोपहर मशीन ऑपरेटर की मौत को लेकर देर रात तक हंगामा चलता रहा पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने संयंत्र मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज की इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के जलूपुर में वेदांत एडिबल प्रोडक्ट लिमिटेड मटर प्लांट है इसमें कानपुर देहात के थाना अमराहट क्षेत्र के रजौली निवासी अभिलाख सिंह (33) मशीन ऑपरेटर था रविवार दोपहर छत पर पाइप लाइन खोलने गया था, इसी दौरान नीचे गिर कर बुरी तरह घायल हो गया अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना से गुस्साए परिजन अस्पताल से शव प्लांट लेकर पहुंचे और देर रात तक हंगामा कर कार्रवाई की मांग करते रहे परिजनों ने शिकायत के बाद भी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया देर रात SDM अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह, ASP शिष्यपाल ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और रिपोर्ट दर्ज करवाने का आश्वासन दिया परिजनों के मनाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पत्नी ज्योती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पति अभिलाख वेदांत एडिबल प्रोडक्ट लिमिटेड में 14 वर्ष से मशीन ऑपरेटर था मशीन के पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन का केबल कई महीनों से कटा है पति ने कई बार मालिक से केबल को दुरुस्त कराने के लिए कहा, लेकिन मालिक राजकुमार दुबे ने उसकी एक न सुनी इसके चलते रविवार दोपहर को काम करने के दौरान पति करंट की चपेट में आकर हौज में गिर गया इससे उसकी मौत हो गई कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई न करने का आरोप बेबुनियाद है तहरीर के आधार पर संयंत्र मालिक के खिलाफ मशीनरी के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- संयंत्र मालिक पर एफआईआर के बाद ही ऑपरेटर का शव उठा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know