जलालपुर में हेल्थ एटीएम मशीन का एमएलसी ने फीता काटकर किया उद्घाटन


           गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकर नगर । लोगों को सुगमता के साथ अच्छे ढंग से इलाज हो सके इसके लिए सरकार सदैव कोशिश कर रही है जिसके तहत अस्पतालों में सरकार निशुल्क जांच कराने हेतु एटीएम हेल्थ मशीन की स्थापना कर रही है। उक्त बातें विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पांडे ने नगपुर स्थित जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ एटीएम मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। फीता काटने के उपरांत उन्होंने अपनी बॉडी स्क्रीनिंग कराई।सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर भास्कर ने बताया कि हेल्थ एटीएम द्वारा हीमोग्लोबिन, सीबीसी, प्लेटलेट तथा ब्लड शुगर सहित लगभग 23 प्रकार की जांचें होती है।
जॉच रिपोर्ट तत्काल मोबाइल पर प्राप्त हो जाती है। जांच से पूर्व मरीज को अपना बायोडाटा, नाम, उम्र, ब्लड प्रेशर, मोबाइल नम्बर एवं अन्य सूचनाएं दर्ज करवानी होती हैं। हेल्थ एटीएम स्वचालित तरीके से सभी प्रकार की जांच करके रिपोर्ट दे देती है।इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गरीब, कमजोर पिछड़े और वंचित व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का निशुल्क लाभ मिले जिसको ध्यान में रखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम मशीन की स्थापना की गई है उन्होंने बताया कि सांसद निधि का प्रयोग करते हुए उन्होंने एटीएम मशीन के स्थापना करवाई है ताकि जनता को निशुल्क सुविधाओं का त्वरित लाभ मिल सके।इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी,विकास निषाद, संजय सिंह, डॉ विनोद सिंह, कृष्ण गोपाल गुप्ता, मनोज यादव, सुरेंद्र शर्मा,सीबी यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने