जौनपुर। प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम पंचायत अधिकारी के बीच कार्यालय पर चले जमकर लात घूंसे
बरसठी,जौनपुर। पैसे के लेनदेन को लेकर प्रधान के परिजनों व ग्राम पंचायत अधिकारी के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में कुर्सी व लात घूसों से मारपीट हुई। पिटाई से ग्राम पंचायत अधिकारी को चोट लगी है वही प्रधान के जेठ के कपड़े फट गए। मामला थाने पर पहुँचा है जहां पर दोनों तरफ से समझौते की बात चल रही है।
बताया जाता है कि विकास खण्ड के रसुलहा ग्राम पंचायत में 4 लाख एक हजार की लागत से कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण कराया गया है। जिसमें 2 लाख 78 हजार रुपये का भुगतान हो चुका है। एक लाख 21 हजार रुपए अभी भुगतान होना बाकी है। उसी बात को लेकर करीब साढ़े 3 बजे शाम ग्राम प्रधान के परिजन तूफानी पटेल अपने लड़के दीपक के साथ ब्लॉक परिसर स्थित ग्राम पंचायत अधिकारी कृष्णमोहन के कमरे में पहुँच कर बात कर रहे थे। ग्राम पंचायत अधिकारी का आरोप है कि दोनों लोग मारने पीटने लगे और कुछ जरूरी कागजात व रजिस्टर आदि फाड़ दिए। पिटाई से ग्राम पंचायत अधिकारी के को चोट लग गई। ग्राम पंचायत अधिकारी मामले की शिकायत लेकर थाने पहुँचे,जानकारी लगते ही दोनों तरफ से करीब दर्जन भर प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पहुँच कर दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास कर रहे है। इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत अधिकारी का कहना है कि प्रधान के परिजन कराए गए कार्य का बाउचर दिए बिना ही जबरदस्ती भुगतान कराने का दबाव बना रहे थे।भुगतान न करने पर मारपीट किए। उधर प्रधान के परिजन तूफानी पटेल ने कहा कि भुगतान करने के लिए हमनें बीडीओ से भी कहा था, बीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को आदेश भी दिया था, उसके बाद सभी कागजात उन्हें दे दिया है लेकिन 6 माह से भुगतान के लिए दौड़ाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know