औरैया // वाहन का फाइनेंस करने वाली कंपनी के प्रबंधक और उसके एजेंट पर एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें बताया कि फाइनेंसर ने एजेंट से मिलकर वाहन खींच लिया बकाया जमा करने के बावजूद आज तक न तो रसीदें दीं और वाहन की भी जानकारी नहीं दी गई दिबियापुर थाना क्षेत्र के भटपुरा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि औरैया स्थित एक फाइनेंस कंपनी से उसने एजेंट दिबियापुर निवासी सोनू चौहान उर्फ शिवभान के माध्यम से वाहन का फाइनेंस कराया था सितंबर 2012 में 1.24 लाख रुपये ऋण स्वीकृति कर वाहन दिया गया दो किस्तें जमा करने के बाद दिसंबर 2012 में फाइनेंसर जयदीप ने सोनू चौहान के साथ मिलकर वाहन छीन लिया आरोप लगाया कि सोनू व कंपनी के शाखा प्रबंधक ने उसक साथ धोखाधड़ी की थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
औरैया :- वाहन का फाइनेंस करने वाली कंपनी के प्रबंधक व एजेंट पर मुकदमा दर्ज।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know