जौनपुर। बिना जानकारी दिए कई ट्रेनों का रूट बदला

जौनपुर। रेल विभाग द्वारा खेतासराय, शाहगंज के बीच रेलवे पटरी के दोहरीकरण व अन्य कार्यों के कारण कई ट्रेनों का दिशा परिवर्तन किया गया।  
      
वाराणसी इलाहाबाद की तरफ से आने वाली कई ट्रेनों के रुट बदले गए हैं जिसमें प्रमुख ट्रेन गोदान एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक से चलकर छपरा, गोरखपुर जाने वाली ट्रेन जो शाहगंज के रास्ते से होकर आजमगढ़, गोरखपुर, छपरा की तरफ निकल जाती थी, अब यह ट्रेन के रूट बदलकर औड़िहार के रास्ते छपरा और गोरखपुर जाने लगी है। रेल विभाग द्वारा इस बात की जानकारी न तो किसी समाचार पत्र न ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई, जिसके कारण अचानक जौनपुर जंक्शन से रूट बदले जाने की जानकारी जब यात्रियों को मिलती है तो आजमगढ़ शाहगंज सरायमीर जाने वाले यात्रियों को यह ट्रेन गोदान एक्सप्रेस को छोड़ना पड़ता है। जिसके कारण यात्रियों में काफी असंतोष व्याप्त हुआ है। ऐसे में यह यात्री रेल विभाग के मीडिया तंत्र को जी भर के कोसते हुए नजर आ रहे हैं। रेल विभाग के सेक्शन इंजीनियर से इस बात की जानकारी की गई तो पता चला कि 27 तारीख तक खेतासराय से शाहगंज के बीच ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। 28 फरवरी को उच्चाधिकारियों के निरीक्षण के बाद ही ट्रेनों का आवागमन जारी किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने