जौनपुर। पुलिस को घटना की सूचना देना पड़ा मंहगा 
 
पुलिस कर्मी ने किया दुर्व्यवहार,व्यापारियों में आक्रोश

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर के एक व्यवसाई को घटना की सूचना देना उस समय मंहगा पड़ गया जब मौके पर पहुंची मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के साथ उसे भी थाने लेकर चली गई। 

बताया जाता है कि थाने में उपनिरीक्षक के सामने ही थानाध्यक्ष के कारखास बने ओम प्रकाश मिश्रा नामक पुलिस कर्मी द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका प्रशासन द्वारा गजराज गंज मोहल्ले में नाली का निर्माण कराया जा रहा था। जहां आसपास के कुछ लोगों द्वारा भीटा खाते की आराजी पर अवैध कब्जा करने की नीयत से अवरोध उत्पन्न कर नगर पालिका के मजदूरों को भगा दिया गया। जिसकी सूचना सुनील कुमार चौरसिया पुत्र गंगा प्रसाद चौरसिया ने थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी को सीयूजी नंबर पर दी। बताया जाता है कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सदल बल उपनिरीक्षक बीर बहादुर  ने आरोपियों के साथ ही सूचना देने वाले सुनील कुमार चौरसिया को भी अपने साथ थाने ले गए। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त ने उपनिरीक्षक बीर बहादुर से बातचीत कर सुनील कुमार रिहा करने की अपील की। बताया जाता है कि इसकी सूचना मिलते ही ओम प्रकाश मिश्रा नामक पुलिस कर्मी सुनील के साथ दुर्व्यवहार कर लाकप में डालने की धमकी देने लगा।जिसे देख हतप्रभ नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त ने मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को देते हुए इस प्रकरण की जांच कराने की मांग की। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि थाना परिसर में इस तरह की घटित घटना की कोई सूचना नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो अनुचित है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने