उतरौला ब्लॉक परिसर में रोजगार मेले का हुआ आयोजन



उतरौला (बलरामपुर) सोमवार को उतरौला ब्लॉक परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया ।रोजगार मेले में सौ से अधिक संख्या में युवक व युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया। रोजगार मेले में पंजीकरण कराने में युवतियों की संख्या अधिक रही । हालांकि प्रचार प्रसार के अभाव में अपेक्षित बेरोजगार नहीं पहुंच सके । 
मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड , पीपल ट्री ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर मैनपावर, हिमालयन मैनपॉवर सर्विसेज गोंडा, भारत कंस्ट्रक्शन सप्लाई, महिंद्रा ऑटो मैनपॉवर सर्विसेज, दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना मे पंजीकृत फर्मों मे रिटेल मार्केटिंग , फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव, टीम लीडर, बैंक फाइनेंस, सुपरवाइजर, कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव ,सिलाई मशीन ऑपरेटर, हॉस्पिटैलिटी सहायक, सहायक नर्स, सिक्योरिटी गार्ड, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर , बिजनेस बिल्डर आदि ट्रेड में युवाओं का पंजीकरण किया गया । बीएलए जिला इंचार्ज टीकम चंद पांडे ने बताया कि चयनित युवाओं को विकास भवन में चार माह के प्रशिक्षण के उपरांत संबंधित कंपनियों में नौकरी के लिए भेजा जाएगा ।
रोजगार मेले में नैंसी गुप्ता, कल्पना चौधरी, प्रियांशी सिंह, मोनी, सरस्वती मौर्या, इकरा खान, कहकशां परवीन, कनीज फातमा, मूर्ति, बबली, रितु वर्मा, सावित्री, शांति देवी, रीना भारती, गायत्री, सोनी देवी, वेद प्रकाश, राम उजेले, मनीष कुमार, पंकज कुमार दुबे आदि ने पंजीकरण कराया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने