राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।यह वाक्या है मथुरा जनपद के ग्राम सोंख स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का है जहाँ पर तैनात डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर आना जरूरी नहीं समझते या फिर उनकी मनमानी के आगे स्थानीय जनता की परेशानि कोई मायने नहीं रखती आज ऐसा ही नजारा देखने को मिला ज़ब मरीजों क़ी शिकायत के बाद मिडिया क़ी टीम दुपहर के बारह बजे स्वास्थ केंद्र पर पहुंची तो वहां मरीजों की काफी भीड़ मिली ओर स्वास्थ केंद्र खुला भी मिला मगर स्वास्थ केन्द्र पर तैनात डॉक्टर साहब वहां से नदारद मिले केंद्र पर सिर्फ एक सहायक कंपाउडर ही मिला जो सभी मरीजों को दवा दे रहा था ज़ब मिडिया ने उस से अन्य डाक्टरो के बारे मे पुछा तो वह बगले झांकने लगा कुछ नहीं बता पाया वहीं गोवर्धन सीएचसी पर तैनात डॉक्टर विजेंद्र सिसोदिया से इस बारे मे बात की तो उन्होंने बताया की वहां मैडम जल्द ही पहुंचने वाली है इस सबके बारे मे पड़ोसी गाँव नेनु से दवा लेने आयी एक महिला मरीज ने बताया की यहां पर तैनात डॉक्टर हमेशा ही लेट आते हैं अगर कोई बड़ा अधिकारी आये तो ही वह समय से आते हैं नहीं तो यहां पर तैनात कम्पाउडर ही दवा देते है जिनसे मरीज को कोई लाभ नहीं मिलता, अब देखना होगा की इस सबके बाद इस तरह ड्यूटी पर समय से न आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सीनियर अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या फिर इनकी मनमानी यूँ ही चलती रहेगी ओर आम जनता यूँ ही परेशान रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know