राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के सहयोग से दिनांक 20 फरवरी 2023 को प्रातः 10:00 से गांव महोली के तालाब अखाड़े पर यूपी केसरी व यूपी कुमार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जनपद के युवा पहलवानों का ट्रायल लिया गया जिसमें जनपद के युवा पहलवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू ब्रजरत्न अशोक शेखर पहलवान ने बताया की कुश्ती ट्रायल का उद्घाटन मुख्य अतिथि बॉडी बिल्डर कोच राकेश कुमार जी व सुमित खोखर ने युवा पहलवानो के हाथ मिलवाकर किया वही ट्रायल का समापन युवा पहलवानों को सम्मानित कर मुख्यअतिथि युवा _फिजिकल_ ट्रैनर श्री अभिषेक चौधरी व श्री राहुल शर्मा जी ने किया और सभी पहलवानो को आश्रीवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान उम्मीद खलीफा व लक्ष्य अरोड़ा द्वारा माला पटुका वह स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया यूपी केसरी यूपी कुमार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जो आरटीओ ऑफिस गैस प्लांट जमालपुर वाराणसी में 23 फरवरी से आयोजित की जाएगी जिसमें मथुरा जनपद के यूपी कुमार प्रतियोगिता में जो कि 65 किलो से 75 किलो के मध्य कराई गई जिसमें रोहित पहलवान व रवि पहलवान का चयन हुआ वही यूपी केसरी जो 75 किलो से ऊपर कराई गई जिसमें दौड़ा पहलवान व शेर पहलवान का चयन हुआ वही वजनीय कुस्ती जो 40 किलो से 45 किलो के बीच कराई गई जिसमें राजू पहलवान व अक्षय पहलवान का चयन हुआ वही 60 किलो से 65 किलो में देवेंद्र व नितिन पहलवान का चयन हुआ सभी विजेता पहलवान बनारस में आयोजित यूपी केसरी व यूपी कुमार राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे निर्णायक की भूमिका निहाल सिंह कोच व भूपेंद्र मिश्रा ने निभाई कार्यक्रम का संचालन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव शशांक शेखर यादव ने किया ।। इस अवसर पर शिवराम पहलवान , खककड़ पहलवान, राजेन्द्र पहलवान , अल्लाह ख़लीपा , सेन्दा पहलवान , लक्खो पहलवान आदि उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know