जौनपुर। विद्यर्थियों ने वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां
मुंगराबादशाहपुर। क्षेत्र के पवांरा में स्थित चंद्रा क्लासेज शिक्षा संस्थान का आठवां वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य, नाटिका समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल ने दीप प्रज्वलन कर फीता काटकर किया।
पूर्व विधायक ने कहा कि विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एवं नैतिक शिक्षा का वातावरण भी प्रदान करता है। बच्चों को अच्छा नागरिक बनने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने गुणवतापरक शिक्षा देनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि विधायक पंकज पटेल ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों के सामाजिक कर्तव्य बोध का मूल्यांकन होता है, यह अभिभावकों के लिए भी अपने बच्चों में ज्ञान के अस्तर को परखने का अच्छा अवसर है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं में नेहा, रिंकी, ज्योति, शिल्पी, श्वेता ,आदित्य, सेजल, अंजलि, मानसी ,नंदनी, अंकिता, रवि ,आंचल, उजाला, निकिता व सुहानी आदि ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति कर समा बांधा। संस्था के डायरेक्टर यस चंद्रा व पवन सिंह ने मेघावी को सम्मानित करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय राय ने किया। इस अवसर पर राजन सिंह ,शेखर आनंद पांडेय, लालजी पाल, हरीश चंद पटेल, राजू पटेल, लक्ष्मीकांत यादव, विजय कनौजिया, वीरेंद्र बिंद, सालिक राम पटेल, संतोष मिश्रा, गौरव चौरसिया, सुरेश पटेल, गंगा बिंद, संदीप यादव व जयप्रकाश पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know