राजकुमार गुप्ता
मथुरा।। सफायर इंटरनेशनल क्लब के द्वारा आयोजित सफायर प्रीमियम लीग 20-20 क्रिकेट सीजन फर्स्ट एवं क्लब की महिलाओं के द्वारा खो खो मैच का फाइनल मुकाबला कल गणेशरा स्टेडियम पर कप्तान राजू सुपारी वालो की टीम आर एस फाइटर एवं कप्तान अमित जी राजकोट वालो की टीम ए आर चैलेंजर  एवं महिलाओं की खो खो मैच की कप्तान रितिका अग्रवाल एवं रितु अग्रवाल के बीच संपन्न हुआ। जिसमें राजू जी सुपारी वाले की विजेता टीम आर एस  फाइटर रही एवं महिलाओं  की खो खो मैच की विजेता  रितिका अग्रवाल की टीम रही और इस मैच के मैन ऑफ द मैच गौरव अग्रवाल जी रहे। विजेता टीमों को एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने ट्रॉफी प्रदान कीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों से आपस में भाईचारा बड़ता है और शरीर भी स्वस्थ्य रहता है। 
सफायर परिवार के संस्थापक मनीष अग्रवाल सदर बाले अमित जी सोरा वाले, राहुल जी रद्दी वाले एवं  परिवार के अध्यक्ष राजीव जी सिक्के वालों ने बताया कि क्रिकेट एवं खो-खो के आयोजन  के साथ साथ पिकनिक का भी आनंद उठाया गया जिसमें परिवार के सभी साथियों एवं महिलाओं ने जमकर आनंद उठाया और सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया संस्थापक मनीष अग्रवाल ने बताया कि क्रिकेट मैच एवं खो खो मैच के हमारे  6 स्पॉन्सर रितेश अग्रवाल महेश मित्तल अमित अग्रवाल पीयूष गर्ग कमलेश खंडेलवाल प्रदीप अग्रवाल इन सभी ने भी  अपने सहयोग से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और परिवार के उपाध्यक्ष पवन जी रजनीगंधा  वालों ने सभी  खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी खिलाड़ियों को हर चौके छक्के पर सौ ग्राम सिग्नेचर  पान मसाले का डिब्बा दिया गया और परिवार के साथी घुर्व  अग्रवाल के द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को 1-1 कॉपर की बोतल दी गई
इसमें सफायर परिवार के सभी साथी उपस्थित रहे जिसमें परिवार के उपाध्यक्ष पवन रजनीगंधा शोभित गुप्ता कोषा अध्यक्ष अंशुल जी सोडा वाले हमारै इस मैच की स्पॉन्सर महेश जी मित्तल रितेश जी अग्रवाल कमलेश जी खंडेलवाल पियूष गर्ग प्रदीप जी अग्रवाल अमित जी शोरावाले जीतू जी लव अग्रवाल कपिल अग्रवाल देवेश अग्रवाल अमित जी मनोज जी विवेक जी कन्हैया जी राजीव जी अंकुर जी नीरज जी विनीत जी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने