जौनपुर। प्रधानाध्यापकों और नोडल शिक्षक संकुल की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
बदलापुर,जौनपुर। ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापकों और नोडल शिक्षक संकुल की मासिक समीक्षा बैठक खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुआ।
इस बैठक में निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।कायाकल्प के उन्नीस बिंदुओं, शारदा, आधार सत्यापन, यू डायस फीडिंग, समर्थ ऐप पर बच्चों की उपस्थित, पी एफ एम एस पोर्टल पर कंपोजित धनराशि की फीडिंग आदि की समीक्षा किया गया। एआरपी राजभारत मिश्र ने शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना, विद्यालय को निपुण बनाने की कार्ययोजना, बच्चों की उपस्थित बढ़ाने की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। इस बैठक में स्वास्थ विभाग के कर्मचारी द्वारा अवगत कराया गया कि दस फरवरी से अभियान चलाकर आशा बहुओं और स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा सभी लोगों को फाइलेरिया के बचाव के लिए दवा खिलाई जाएगी। इस अवसर पर डाक्टर ओम प्रकाश गुप्ता, राकेश कुमार पाल, कैलाशनाथ रजक, सुधीर कुमार सिंह, राम सिंह, दिवाकर दुबे, विवेक कुमार शुक्ला, अनुराग मिश्र, राजीव कुमार पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know