जौनपुर। आक्रोशित व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन सौपा


मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाने मे तैनात एक पुलिसकर्मी द्वारा लगातार ब्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर सोमवार को उधोग ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौपा और सिपाही को हटाने की मांग की,जिस पर पुलिस अधीक्षक ने ब्यापारियों को न्याय का आश्वासन दिया।

रविवार को नगर के एक व्यवसाई को घटना की सूचना देना उस समय मंहगा पड़ गया जब मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के साथ उसे भी थाने लेकर चली गई और गालीगलौज भी की गई।गजराजगंज मुहल्ले मे नगरपालिका द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा था।लेकिन कुछ दबंगों काम को बंद कराकर मजदूरों को भगा दिया जिसको लेकर गांव के ही एक ब्यापारी ने थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी। मौके पर पुलिस पहुंची और विवाद कर रहे दोनो पक्षों को थाने ले आई। सूचना देने वाले ब्यापारी सुनील को भी पुलिस पकड़ कर थाने ले आई। इसकी सूचना पाते ही ब्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मी ने सुनील को अपशब्दों से नवाजा।जिससे नाराज होकर ब्यापार मंडल अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष से बात की लेकिन बात नही बनी।ब्यापारी सुनील चौरसिया के साथ हुए दुर्ब्यवहार से नाराज ब्यापारियों ने ब्यापार मंडल के उधोग ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व मे ब्यापार मंडल जौनपुर नगरअध्यक्ष राधारमण जायसवाल, ब्यापार मंडल अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर आलोक गुप्ता,उपाध्यक्ष विश्वनाथ जायसवाल, कोषाध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता ,तहसील ब्यापार मंडल अध्यक्ष विश्वामित्र गुप्ता,मुन्ना अग्रहरी, संतोष अग्रहरी, दीपक अग्रहरी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की, जिस पर उन्होने ब्यापारियों को न्याय का आश्वासन दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने