जौनपुर। एकजुट होकर टीम भावना से काम किया- जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का स्थानांतरण जिलाधिकारी नोएडा होने के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह, पुष्पगुच्छ, शॉल आदि भेंट कर विदाई दी गई। 
          
जिलाधिकारी ने कहा कि शासकीय सेवा में स्थानान्तरण एक नैतिक प्रक्रिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड के समय के सभी लोग मिलकर, एकजुट होकर, टीम भावना से काम किया है। मेडिकल कॉलेज में भी मिलकर कार्य किए, जिसका परिणाम है कि आज वहां क्लासेज चलने लगी हैं। गांव में खेलकूद के मैदान में विकास विभाग का टीम लगकर कार्य किए और आज जनपद जौनपुर में सबसे ज्यादा खेल का मैदान संभव हो सका। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से अपेक्षा की कि जो भी बचे हुए खेल के मैदान हैं उनको भी इसी तरह आगे पूरा कराया जाएगा। जल जीवन मिशन को मूर्ति रूप दे दिया गया है और हर गांव का डीपीआर स्वीकृत हो चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी को जिस जगह तैनाती मिले उसे पूरी लगन और निष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में नवागत जिलाधिकारी अनुज झा 2009 बैच के आईएएस (यू0पी0 कैडर) हैं, उनके नेतृत्व में अधिकारियों कर्मचारियों को और भी अनुभव मिलेगा और नए कार्य सीखने का अनुभव प्राप्त होगा। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चैहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह ने सम्बोधित किया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने