बहराइच:- पीले ईट से किया जा रहा पॉलीटेक्निक कॉलेज का निर्माण
जनपद बहराइच के तहसील महसी क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा भिरवा में बन रहे पॉलीटेक्निक कॉलेज में घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग
राम कुमार यादव
ब्यूरो/ बहराइच । जनपद बहराइच के विकास खंड तेजवापुर अंतर्गत ग्रामसभा भिरवा निवासी ग्रामीणों ने बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि निर्माणाधीन पॉलीटेक्निक कॉलेज में निर्माण हेतु
घटिया सामग्री प्रयोग में लाई जा रही है, ग्रामीणों ने बताया कि अव्वल दर्जे ईंट की जगह पीली ईंट लगाई जा रही है,
आपको बताते चलें कि 285 विधानसभा महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह जी के अथक प्रयास से क्षेत्रवासियों को पॉलीटेक्निक कॉलेज जैसी सौगात मिलने जा रही है,जहां एक दिन के कार्यक्रम में बैनर पोस्टर लगा दिए जाते हैं,वहीं इतने बड़े निर्माण कार्यस्थल पर कार्यदायी संस्था व निर्माण सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं लगा है,
शियालन्यास पट पर धूल जमी हुई है और टूट भी चुका है,वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दैनिक भास्कर समाचार पत्र के साथ तमाम चैनल के पत्रकारों ने खबर कवरेज करने के दौरान जिम्मेदारों से कई सवाल पूछे,मौके पर मौजूद सिविल इंजीनियर पत्रकारों के सवाल का जवाब देने के बजाय,अपनी पहुंच बताने में जुटे रहे,मौके पर मौजूद मजदूर जान जोखिम में
डालकर,नियमों का उल्लंघन करते हुए,बिना हेलमेट व बिना जूते के ही बहुमंजिला इमारत पर काम करते नजर आए,वार्ड नंबर 33 से जिला पंचायत सदस्य भरत लाल पांडेय "ददुआ"ने बताया कि जब भी कोई पत्रकार कवरेज हेतु यहां आता है तो उसे यहां पर मौजूद जिम्मेदार हमेशा डरा धमकाकर भगाने की कोशिश करते हैं,अगर कोई पत्रकार सवाल करता है तो इंजीनियर साहब कहते हैं कि मैं भी पत्रकार हूं पूरी जानकारी देने के बजाय पत्रकारों से अनर्गल बातें करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know