महाशिवरात्रि के मद्देनजर शोभायात्रा, जुलूस में तेज आवाज में डीजे नहीं बजाया जाएगा। इसके साथ ही अश्लील गानों के बजाए जाने पर भी रोक रहेगी। अफवाह फैलाने वालों से भी पुलिस कड़ाई से निपटेगी। बुधवार को पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम ने दशाश्वमेध स्थित एक होटल में व्यापारियों संग बैठक कर शिवरात्रि को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने की बात कही। पुलिस उपायुक्त आरएस गौतम ने कहा कि लाउडस्पीकर का प्रयोग तेज ध्वनि में नहीं किया जाएगा। न्यायालय के निर्देश पर निर्धारित डेसीबल में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाएगा। बिना अनुमति के कोई भी जुलूस शोभायात्रा नहीं निकाला जाएगा। इसके लिए अनुमति लेते समय जुलूस के निकाले जाने की जगह, उसमें शामिल होने वालों की संख्या का शपथ पत्र भी देना होगा। अधिकारियों ने यह भी कहा कि केवल परंपरागत जुलूस ही निकाले जाएंगे। इस  दौरान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, थानाध्यक्ष चौक, दशाश्वमेध, लक्सा के साथ ही देवनाथपुरा के पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी, दशाश्वमेध व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान, शिव बारात समिति के लोग शामिल रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने