जौनपुर। अपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं- नवागत पुलिस अधीक्षक

जौनपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण करने पश्चात डॉ0 अजय पाल शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के साथ ही अपराध और अपराधियों से सख्ती के साथ निपटते हुए शान्ति व्यवस्था कायम रखी जाएगी। 
        
पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने  कहा शासन की मंशा के अनुरुप अपराध पर जीरो टालरेंस के तहत काम करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाएगा। शान्ति व्यवस्था और कानून व्यवस्था खराब करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। जनपद में किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए वार्ता करके उसे दुरूस्त किया जाएगा। कहा कि हमें अपराधिक तत्वो की सूचनायें दे गोपनीय रखते हुए कार्यवाई होगी। ज्ञात हो कि 2011 बैच के आईपीएस पंजाब स्थित लुधियाना के मूल निवासी पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ट्रेनिंग के समय एएसपी सहारनपुर,  एसपी मथुरा, एसपी सिटी गाजियाबाद, एसपी हाथरस, शामली, गौतम बुद्ध नगर, पुलिस अधीक्षक 112 डायल के बाद अब पुलिस अधीक्षक जौनपुर के पद पर तैनाती हुई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने