औरैया // कोतवाली बिधूना क्षेत्र के किशनी मार्ग पर नकेड़ी पुलिया के पास बुधवार शाम ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार मासूम की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गया पिता को बिधूना सीएचसी से सैफई रेफर किया गया है मध्यप्रदेश के जिला भिड़, किशन गढ़ी निवासी दीपू भदौरिया बिधूना के राठगांव निवासी साली की शादी में शामिल होने पत्नी रचना व बेटे अंगद के साथ ससुराल आया था बुधवार शाम को दीपू अपने तीन साल के बेटे अंगद को बाइक से लेकर बिधूना बाजार जा रहे थे बिधूना-किशनी मार्ग पर नकेड़ी पुलिया के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी टक्कर लगने से दोनों सड़क पर जा गिरे और ट्रैक्टर का पहिया मासूम के ऊपर चढ़ गया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई दीपू गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर बेला थाने की पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने जानकारी परिजनों को दी शादी वाले घर में मातम पसर गया दीपू के ससुर पप्पू सिंह ने बताया कि नौ फरवरी को छोटी बेटी की शादी होनी है क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह व अपराध निरीक्षक श्रीकेश भारती ने ट्रैक्टर को पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी शव का अभी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
औरैया :- ट्रैक्टर का पहिया मासूम के ऊपर चढ़ने से मौत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know