संत रविदास जयंती के अवसर पर ग्रामीणों ने नशा के संजाल को समाप्त करने का लिया समूहिक संकल्प 




राम कुमार यादव


बहराइच (ब्यूरो) महामना मालवीय मिशन बहराइच अवध के तत्वावधान में मलुवा भखुराह के बेगमपुर स्थित रविदास मंदिर पर सन्त रविदास जयंती समारोह श्रद्धा व  उल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सैंकड़ों ग्रामीणों ने सन्त रविदास के विचारों को आत्मसात करने तथा इलाके में फैले नशा के संजाल को समाप्त करने का समूहिक संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के महन्त बाबा कन्हई लाल  ने किया।

सन्त रविदास जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने संत रविदास को महान समाज सुधारक एवं सनातन धर्म प्रचारक बताते हुए उपस्थित लोगों का आवाहन किया की संतरविदास के विचार सामाजिक समरसता के भाव को बढ़ाने वाला तथा हिन्दू समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सनातन धर्म को प्रेरणा देने वाला है।
मालवीय मिशन अध्यक्ष ने इलाके में तेजी से फैल रहे नशा क्रय-विक्रय , उपभोग व उत्पादन पर चिन्ता जताते हुए उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि वे नशा के संजाल से दूर रहे अन्यथा परिणाम भयावह होंगे।कार्यक्रम का संचालन संघ विचारक बजरंगबली पाठक ने कियाlकार्यक्रम आयोजक समाजसेवी डॉ राधेश्याम गुप्ता ने सन्त रविदास को महामानव बताते हुए लोगों से उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए सनातन समाज को और अधिक मजबूत बनाने का आवाहन किया तथा अतिथियों को अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया।गायत्री चेतना केंद्र महिला संयोजिका मंजू मिश्र व गायत्री परिजन दुर्गेश मिश्र के द्वारा वैदिक विधान से हवन व यज्ञ का भी आयोजन किया गया तथा प्रज्ञा गीत भी प्रस्तुत किया गया।आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवा प्रदीप पटेल , पप्पू निषाद , प्रवक्ता जगदीश प्रसाद , पूर्व प्रधान घिरायु , भगवान निषाद समाजसेवी अमरनाथ मौर्य , राम समुझ गौण , सीताराम निषाद , डॉ राम अचल गौतम , चेतराम , शिचन्द समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।समापन अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने महामना मालवीय के नेतृत्व में चलाए जा रहे महाअभियान (विषमुक्त खेती नशामुक्त गाँव) से जुड़कर नशामुक्त समाज बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने