अयोध्या 20 फरवरी 2023 (सू0वि0)ः-जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मिल्कीपुर में आयोजित जनपद स्तरीय समाधान दिवस में सुनी जन-सामान्य की फरियादें। इस दौरान शिकायतकर्ता श्री धर्मचंद पुत्र रामेश्वर निवासी कदनपुर थाना मिल्कीपुर इनायतनगर के वसीयत प्रकरण में एसडीएम मिल्कीपुर को प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा शिकायतकर्ता श्री भूलन प्रसाद जायसवाल पुत्र माधव प्रसाद जायसवाल ग्राम पंचायत रायपट्टी थाना गंडासा खंडासा के चकबंदी निरस्त होने के बाद कंप्यूटरीकृत खतौनी फीडिंग में त्रुटि प्रकरण में एसडीएम मिल्कीपुर को स्वयं मॉनिटर कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। एक अन्य प्रकरण में शिकायतकर्ता देव प्रकाश पुत्र लक्ष्मी प्रसाद ग्राम पंचायत सिरौली थाना खंडासा द्वारा तालाब से अतिक्रमण हटवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया जिसमें जिलाधिकारी ने तहसीलदार मिल्कीपुर को प्रकरण में परीक्षण कर सार्वजनिक तालाब को नक्शे के अनुसार कायम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को सार्वजनिक भूमियों यथा- चकमार्ग, खलिहान, तालाब आदि पर अवैध अतिक्रमण सम्बंधी प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये सम्बंधित सार्वजनिक भूमियों की पैमाइश कराकर नक्शे के अनुसार कायम करने के निर्देश दिये तथा चकमार्गो की पैमाइश यथासम्भव ग्राम पंचायत सचिव की उपस्थिति में कराने तथा खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय कर चकमार्गो पर मिट्टी पटाईध्खड्ंजा लगवाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को यथासम्भव मौके पर ही निस्तारित किया गया तथा शेष शिकायतों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने तथा स्पष्ट आख्या आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड कराने तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस शिकायत पंजिका में भी स्पष्ट आख्या अंकित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी., प्रशिक्षु आईएएस श्री कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, तहसीलदार मिल्कीपुर, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक अभिलेख अधिकारी चकबंदी आदि सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
-----------------
अयोध्या 20 फरवरी 2023 (सू0वि0)ः-जनपद अयोध्या के अन्तर्गत तहसील बीकापुर व रूदौली में नामिका अधिवक्ता (राजस्व) के रिक्त 01-01 पद पर नियुक्ति की जानी थी, जिसके सन्दर्भ में पत्रांक दिनांक 03.01.2023 द्वारा निकाली गयी विज्ञप्ति के क्रम में इक्छुक आवेदकों को आवेदन पत्र जमा करने हेतु दिनांक 20.01.2023 तक का समय निर्धारित था, परन्तु उक्त तिथि तक आवेदन प्राप्त नही हुये, तदोपरांत तहसील सोहावल के नामिका अधिवक्ता (राजस्व) के असामयिक निधन होने के कारण उक्त पद भी रिक्त हो गया है एवं उस पर भी नियुक्ति की जानी है।
उक्त तीनों तहसीलों में रिक्त हुए नामिका अधिवक्ता (राजस्व) के पद पर नियुक्ति हेतु नये सिरे से विज्ञप्ति निकाली जा रही है, इक्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र संलग्न प्रारूप में योग्यता व आयु प्रमाण पत्र सहित अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 06.03.2023 तक दे सकते है। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। उल्लिखित पद पर नियुक्ति हेतु निर्धारित योग्यता न्यूनतम 05 वर्ष विधि व्यवसाय का अनुभव आवश्यक है। उक्त पद हेतु वहीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है, जो विधिक वर्गध्संस्थान (बार) के सदस्य होगें। इक्छुक आवेदक/अधिवक्ता की आयु 60 से अधिक नहीं होनी चाहिए। पिछड़ी जाति एवं अनुसूचति जाति के अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करेगें।
उ०प्र० राजस्व संहिता 2006 यथासंशोधित-2016 अथवा समय-समय पर संशोधित नियमो के अनुसार पारिश्रमिक देय होगा। सभी आवेदनकर्ता को राजस्व वादो से संबंधित विगत दो वर्षो का कार्य विवरण (धारावार) तथा उनमें सफलता का प्रतिशत भी अंकित करना होगा। नामिका अधिवक्ता (राजस्व) की नियुक्ति व्यवसायिक आबद्धता के रूप में की जायेगी तथा अधोहस्ताक्षरी को किसी भी समय बिना कोई कारण बताये आवद्धता समाप्त करने का अधिकार होगा।
समीप के जिलों के विधि व्यवसायी भी उपरोक्त पद के लिए अपने जिलाधिकारी के माध्यम से संलग्न विवरण के अनुसार अपना आवेदन पत्र निर्धारित अवधि के भीतर भेज सकते है। संबंधित जिलाधिकारी अपनी संस्तुति सहित जो वे उचित समझे, दे सकते है।
----------------------
अयोध्या 20 फरवरी 2023 (सू0वि0)ः-क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, माॅडल कैरियर सेन्टर, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 22 फरवरी, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से तहसील परिसर रूदौली, अयोध्या में एक द्विवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की तकनीकीध्गैर तकनीकी प्रतिष्ठित कम्पनियाॅं जैसे जी0फोर0एस0 सिक्यूरिटी, लम्बाई-170 सेमी0, ब्राइट फयूचर, पीपल ट्री एवं होली हब्र्स, आदि प्रतिभाग करंेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, एवं आई0टी0आई0 है, प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आई0डी0-7223 पर आनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उक्त दिनांक को तहसील परिसर रूदौली, अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।
-----------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know