गुड़िया यादव का यूपी वालीबॉल टीम में चयन
अंबेडकर नगर
वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 71वीं सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप का गुवाहाटी में 2 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजन किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य वर्ग की महिला टीम से दूसरी बार चयनित होकर गुड़िया यादव ने अंबेडकरनगर जनपद का नाम रोशन किया है गुड़िया यादव अंबेडकर नगर के टांडा ब्लाक के खरिकटिया चिनवई की निवासी हैं जिनकी प्रारंभिक शिक्षा आदर्श कृषक इंटर कॉलेज खूंखूं तारा में संपन्न हुई कॉलेज के प्रधानाचार्य गिरजा शंकर सिंह के प्रयास एवं प्रशिक्षण से कक्षा 9 में खेल छात्रावास लखनऊ में दाखिला हुआ जहां उसने दो बार यूथ नेशनल व चार बार स्कूल नेशनल खेला वर्तमान में गुड़िया यादव राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रही है उसके चयन से पूर्व सांसद एवं एमएलसी डॉ हरिओम पांडे जिनका संस्थान महिला महाविद्यालय है वहीं से गुड़िया यादव ने ग्रेजुएशन किया है उन्होंने भी खुशी का इजहार किया है खेलों की अग्रणी संस्था यंग क्लब सोसाइटी एकलव्य स्टेडियम क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य अंबेडकरनगर ओलंपिक एसोसिएशन हनुमान सिंह ने गुड़िया के चयन पर हर्ष व्यक्त किया है। क्षेत्र में गुड़िया यादव के परिश्रम की चर्चा हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know