जौनपुर। कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र में भूमि के सीमांकन के नाम पर सात हजार रुपये की रिश्वत लेते बदलापुर तहसील के एक कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) को भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम ने मंगलवार की शाम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसे लोहिंदा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
बदलापुर तहसील के तेजीबाजार थाना क्षेत्र में स्थित सलामतपुर निवासी रविंद्र कुमार मौर्य की भूमिधरी जमीन से सटी परती जमीन का सीमांकन किया जाना था। उस सीमांकन के बदले उस क्षेत्र के कानूनगो रामसकल यादव रिश्वत मांग रहे थे। इसकी शिकायत रविंद्र ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की थी। इसी आधार पर मंगलवार की शाम को बदलापुर पहुंची वाराणसी इकाई की टीम ने लोहिंदा चौराहे के पास स्थित एक मिष्ठान भंडार से सात हजार रुपये लेते समय गिरफ्तार कर लिया। टीम में टीम प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव, अशोक कुमार सिंह, संध्या सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, पुनीत कुमार सिंह आदि शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know