आवास योजना में लाभार्थियों से पैसा लेने के वायरल वीडियो का खंड विकास अधिकारी ने लिया संज्ञान,
पांच लाभार्थियों के बयान दर्ज,जाँच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित
-तेजवापुर के रामगढी गांव का मामला
राम कुमार यादव
तेजवापुर(बहराइच)। विकास खंड तेजवापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ी में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए ब्लाक मुख्यालय से गठित तीन सदस्यीय टीम ने आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के बयान दर्ज किया है।तीन सदस्यीय टीम में शामिल एडीओ पंचायत रामकुमार,जेई आरस आनंद कुमार व अमर सिंह यादव ने ग्राम पंचायत रामगढी के पांच आवास लाभार्थियों के बयान दर्ज किया है।बीते दिनों गांव के पांच आवास लाभार्थियों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व उनके समर्थक द्वारा पहली किस्त में पांच हजार रुपए लिए जाने का आरोप लगाया था जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का कड़ा संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी तेजवापुर अजय प्रताप सिंह के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय टीम ने पांच आवास लाभार्थियों के बयान दर्ज किया है। जिसमे चार लाभार्थियों ने पैसा देने की बात से इंकार किया है जबकि एक सुशीला पत्नी फूल चंद ने पैसा दिए जाने की बात को कहा है।टीम ने सभी लोगों के बयान दर्ज कर उच्च अधिकारियों को सौंपा है।
खंड विकास अधिकारी तेजवापुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय टीम द्वारा जांच कराई गई। जांच टीम द्वारा अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। जांच में यदि ग्राम प्रधान द्वारा पैसा लिए जाने की बात पुष्टि होती है तो संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई अमल में लाई जायेंगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know