औरैया // शहर के रामलीला ग्राउंड पुराना नुमाइश मैदान में चल रहे देवकली महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन हो चुका है अब लोग बच्चों के साथ महोत्सव का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं बच्चे जहां विभिन्न प्रकार के झूले का लुफ्त उठा रहे हैं वहीं महिलाएं दैनिक जरूरत का सामान खरीदने के लिए पहुंच रही हैं शाम के समय महोत्सव में रंगबिरंगी लाइट चार चांद लगी रही है देवकली महोत्सव के आधिकारिक समापन होने के बाद भी दैनिक जरूरतों की लगी दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ लग रही है इन दुकानों पर खेलकूद के सामान से लेकर घर के रोजमर्रा की जरूरत का सामान उपलब्ध है चीनी मिट्टी के बर्तन, स्टील के बर्तन, कपड़े, बेडशीट, रजाई, कंबल, चूड़ियों की दुकानों पर लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं परिसर में ड्रैगन झूला, आसमानी झूला, वोट झूला, जिकजैक झूला, टोरा-टोरा झूला के अलावा पानी में मोटर वोट व पैडल वोट चलाकर बच्चे आनंद ले रहे हैं छोटे बच्चों के लिए पटरी पर दौडने वाली ट्रेन, कार झूला आदि पर भी है खाने-पीने की दुकानों पर भी लोग लजीज पकवानों का मजा ले रहे हैं। सुरक्षा को लेकर महोत्सव परिसर में एक अस्थाई चौकी भी स्थापित है जिससे आने वाले हर व्यक्ति पर विशेष नजर रखी जा सके।
औरैया :- नुमाइश मैदान में चल रहे देवकली महोत्सव में बच्चे उठा रहे लुफ्त।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know