जौनपुर। नेवढिया, मछलीशहर, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़
दो शातिर लुटेरे घायल / गिरफ्तार, दोनो के पैर में लगी गोली
कब्जे से एक पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस ,एक खोखा कारतूस व एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व लूट के सोने चाँदी के जेवरात बरामद
जौनपुर। डॉ0 अजयपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ जौनपुर के कुशल पर्वेक्षण में, दिनांक- 20.02.2023 समय- 01.55 बजे प्रभारी निरीक्षक नेवढिया मय हमराह शेखूपुर गेट पर अपराध निंयत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियो / वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्वीलान्स अपने टीम के साथ आए और अपराध व अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध मे आपस मे चर्चा कर रहे थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि दिनांक- 16.02.2023 को मांडल स्कूल के पास लूट की घटना कारित करने वाले मु0अ0सं0-20/23 धारा 394 भादवि का वांछित एक सुपर स्पेलेण्डर मोटर साइकिल पर 03 शातिर अपराधी काजीहद की तरफ से सहजनी की तरफ किसी घटना को कारित करने की नियत से आ रहे हैं जिनके पास अवैध हथियार भी है। इस सूचना पर पुलिस टीम सहजनी गाँव के आगे काजीहद की तरफ से आने वाले रोड के किनारे छिपकर आने वाले अपराधियो का इन्तजार करने लगी। थोडी देर बाद काजीहद की तरफ के रास्ते से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी नजदीक आने पर पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयाश किया कि मोटर साइकिल सवार तेजी से मोटर साइकिल से सुरेरी की तरफ जाने वाली रोड पर मुडते हुए हम पुलिस बल की तरफ एक फायर कर भागे। पुलिस बल मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो का पीछा कर ललकारा गया कि करीब 200 मीटर जाते जाते मोटर साइकिल सवार मोटर साइकिल डिस बैलेन्स होने के कारण गिर गए और पुलिस बल को जान से मारने की नियत से दो फायर किए। जिससे एक गोली प्रभारी निरीक्षक नेवढिया के बुलेट प्रूफ जाकेट मे दाहिने तरफ सीने पर लगा तथा एक गोली प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के बगल से निकल गई।पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुए पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया। जिससे बदमाश घायल होकर गिरे पड़े थे। घायल बदमाशो से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मंगेश यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी गणेशपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर व दूसरे ने अपना नाम राहुल यादव पुत्र जगनरायण यादव निवासी महमदपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर बताया। भागने वाले अभियुक्त का नाम पूछा गया तो रंजीत सरोज पुत्र अज्ञात निवासी जमालिया थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर बताए। जिनके पास से एक पिस्टल 32 बोर, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट के सोने चाँदी के आभूषण बरामद हुए। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-24/23 धारा-307 भादवि व मु0अ0स0 25/23,26/23 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
नाम पता अभियुक्त व आपराधिक इतिहास-
1. मंगेश यादव पुत्र सग्राम यादव निवासी गणेशपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर।
1.मु0अ0सं0-.24/23 धारा-307 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0-25/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0 -20/23 धारा 394/411 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
4.मु0अ0सं0-152/2018 धारा-323/504 भादवि व 3(1)द,ध एससीएसटी एक्ट थाना बरसठी जनपद जौनपुर
5.मु0अ0सं0-114/2020 धारा-188/323/504/506 भादवि थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।
6.मु0अ0सं0 106/2021 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर ।
7.मु0अ0सं0 134/2022 धारा -147/148/149/323/302/120बी/34 भादवि थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर ।
8.मु0अ0सं0 143/2022 धारा – 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर
2. राहुल यादव पुत्र जगनरायण यादव निवासी महमदपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर।
1.मु0अ0सं0-.24/23 धारा-307 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर ।
2.मु0अ0सं0-26/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
3. मु0अ0सं0 -20/23 धारा 394/411 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
4. मु0अ0सं0 134/2022 धारा -147/148/149/323/302/120बी/34 भादवि थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर
वाछित अभियुक्त-
3.रंजीत सरोज पुत्र अज्ञात निवासी जमालिया थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर।
1.मु0अ0सं0-24/23 धारा-307 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0 -20/23 धारा 394 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरण-
1.घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेण्डर काले रंग की नम्बर स्पष्ट नही
2.मंगेश यादव -- एक पिस्टल 32 बोर, एक जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक खोखा कारतूस 32 बोर, सोने के आभूषण एक सोने की चैन, एक सोने के कान की सुई धागा, 01 जोडी बाली सोने की, एक सोने की नथुनी, एक टच स्क्रीन मोबाइल,
3.राहुल यादव – एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक पिट्ठू बैग, 03 जोड़ी चाँदी की पायल, 10 जोड़ी चाँदी की बिछिया, एक चाँदी की करधन, एक टच स्क्रीन मोबाइल, एक की बोर्ड मोबाइल , कुल कीमती अनुमानित 150000 रूपया,
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.श्री विनय कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना नेवढिया जौनपुर मय हमराह।
2.श्री किशोर कुमार चौबे प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर जौनपुर मय हमराह।
3. श्री रामजनम यादव, प्रभारी सर्विलॉस जौनपुर।
4. श्री मनोज कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी जौनपुर मय हमराह।
5.श्री विजय कुमार, प्रभारी चौकी भाऊपुर थाना नेवढिया जौनपुर मय हमराह।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know