जौनपुर। ट्रैक डबलिंग के चलते रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
ट्रैक डबलिंग लखनऊ रूट पर बढ़ेगी रेल यात्रियों की मुश्किलें
20 फरवरी से 28 तक वाराणसी,लखनऊ, जौनपुर, इंटरसिटी निरस्त,और पंजाब मेल का बदलेगा रूट,रेल यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें
जौनपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में रेलवे प्रशासन ने प्रतापगढ़ रेलवे जक्शन से अंतू रेलवे स्टेशन के रेललाइन दोहरीकरण कार्यों के चलते आने वाले दिनों में रेल यात्रियों को मुश्किलों का सामना पड़ेगा, क्योंकि इस रूट पर 20 फरवरी से 28 फरवरी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। वाराणसी,लखनऊ जौनपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, इसके अलावा पंजाब मेल को बदले रूट से भी चलाया जाएगा।इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी,इस दौरान बादशाहपुर स्टेशन से एक मात्र ट्रेन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का ही सहारा रहेगा, यह ट्रेन पहले से ही सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को निरस्त चल रही है। प्रतापगढ़ जिले में रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के तहत प्रतापगढ़ रेलवे जंक्शन से चिलबिला जं0,जगेशरगंज, और अंतू रेलवे स्टेशनों के बीच प्री-नॉन इंटरलॉकिंग, नॉन-इंटरलॉकिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इस वजह से 20 से 28 फरवरी 2023 तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कई रेलगाड़ियों का संचालन निरस्त रहेगा। पंजाब मेल समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतें होंगी।
उत्तर रेलवे ने कुछ और रेलगाड़ियों को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। इन बदलावों में ट्रेनों को पूर्ण रूप से और आंशिक रूप से कैंसिल किया जाना और कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जाना शामिल है। उत्तर रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि लखनऊ मंडल के वाराणसी -लखनऊ वाया प्रतापगढ़, रायबरेली रेलखंड के प्रतापगढ़ जं0 -चिलबिला जं0 ए अंतू रेलवे स्टेशन स्टेशनों पर रेल लाइन दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के कारण कुछ रेलगाड़ियां निरस्त की गई है,कुछ आंशिक रूप से निरस्त की गई हैं और कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
ये ट्रेन हो गईं कैंसिल
दिनांक 20.02.2023 से 28.02.2023 तक यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 14203/14204 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटर सिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 20.02.2023 से 28.02.2023 तक यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 20.02.2023 से 28.02.2023 तक यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 14201/14202 रायबरेली -जौनपुर -रायबरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इन रेलगाड़ियों का रूट हो गया चेंज
दिनांक 19.02.2023 से 27.02.2023 तक यात्रा करने वाली ट्रेन संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल बारास्ता जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर जाएगी।
दिनांक 19.02.2023 से 27.02.2023 तक यात्रा करने वाली ट्रेन संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल बारास्ता, रायबरेली-ऊंचाहार-फाफामऊ-जंघई होकर जाएगी।
यह ट्रेन रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी
25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 को बनारस स्टेशन से प्रस्थान करने वाली 15127 बनारस - नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बनारस रेलवे स्टेशन से दोपहर 01.30 बजे के बजाय एक घंटे विलम्ब से दोपहर 02.30 बजे रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know