जौनपुर। अधिकारियों की मिली भगत से उर्वरकों की कालाबाजारी
जौनपुर। पूरे जिले में विगत दिनों से उर्वरकों की कालाबाजारी की जा रही है लेकिन दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही न होने से किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों का कहना है कि जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों की मिली भगत से उर्वरक की दुकानों से खाद की कालाबाजारी कराई जा रही है। किसानो को पचास रूपए यूरिया और सौ रूपया डीएपी पर प्रति बोरी अधिक दर वसूल किया जा रहा है। किसानों का कहना है दुकानदार मनमाने दर पर उन्हे यूरिया और डीएपी दे रहे हैं साथ ही पांच बोरी उनके द्वारा खरीद किया जाता है तो दस बोरी दिखा दिखा कर खाद की कालाबाजारी करी जाती है। इसमें विभाग के अधिकारी डीलरों और दुकानदारों से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं। एक किसान ने कहा कि सरकार जहां किसानों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है वहीं विभाग के अधिकारी उनका शोषण करा कर कमीशनखोरी का खेल कर रहे हैं। उन्होने मांग किया कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know