औरैया // गुरुग्राम से लखनऊ जा रही ट्रैवल्स बस अनंतराम टोल प्लाजा के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर से ओवरटेक करने में टकरा गई टक्कर लगने से आलू से भरी ट्राली हाईवे पर पलट गई और जाम लग गया हादसे में बस चालक व क्लीनर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है शुक्रवार तड़के चार बजे के करीब जिंग ट्रैवल्स की बस 25 सवारियां लेकर गुरुग्राम से लखनऊ जा रही थी अनंतराम टोल के पहले ओवरब्रिज के पास बस के ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराने में चालक लक्ष्मीशंकर यादव उर्फ साधु यादव पुत्र देवराज यादव निवासी वीरभानपुर, थाना बदलापुर जिला जौनपुर व चालक दुर्गेश दुबे पुत्र प्रेमचंद्र निवासी मंगापुर, लंभुआ जिला सुल्तानपुर घायल हो गए बस में सवार लोगों की चीखपुकार व ट्रैक्टर पर लदे आलू के बोरे सड़क पर फैलने से लगे जाम की जानकारी पर टोल कर्मी व पेट्रोलिंग टीम पहुंची दोनों घायलों को पुलिस ने सीएचसी अजीतमल भेजा यहां से दोनों को सैफई भर्ती कराया गया है वहीं बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, इस पर पुलिस ने उन्हें रोडवेज बस से गंतव्य के लिए भिजवाया। हादसे के कारण करीब आधे घंटे एक लेन का यातायात प्रभावित रहा थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि सुबह चार बजे के करीब इटावा जिले के परसूपुरा बकेवर निवासी सुभाष चंद्र पांडेय ट्रैक्टर से आलू लेकर औरैया मंडी जा रहे थे उनके ट्रैक्टर में बस टकराई थी ट्राली पलटने से कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हुआ हाईवे पेट्रोलिंग टीम व पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटवा कर यातायात सामान्य करा दिया है बस में सवार सवारियों को कानपुर डिपो की बस से आगे रवाना कराया गया है तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर से टकराई ट्रैवल्स बस कई हुए घायल।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know