ट्रेनों के ठहराव को लेकर व्यापारियों ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन




प्रबुद्ध संगोष्ठी में गैसड़ी उद्योग व्यापार मंडल ने गैसड़ी में एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव व जरवा रेलवे स्टेशन को चालू करने की मांग की है। इस सम्बन्ध में व्यापार मंडल ने रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन तुलसीपुर एमडीएस हाल में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल को सौंपा है।

कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे गोंडा गोरखपुर के मध्य गैसड़ी जंक्शन से नेपाल बॉर्डर जरवा तक ट्रेन का संचालन था जो एक दशक पहले बंद कर दिया गया था। रेल की पटरीयों को कुछ दिनों पहले नीलाम कर दिया गया। व्यापारियों ने कहा कि गैसड़ी जंक्शन से जरवा रेलवे स्टेशन तक पुन: रेल का संचालन शुरू कराया जाए। गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15069-15070, मुम्बई जाने वाली एलटीटी एक्सप्रेस 15065-15066 व आजमगढ़ वाया गोरखपुर बहराइच जाने वाली ट्रेन संख्या 05192-05191 को गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर ठहराव किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष नसीम अहमद खान, महामंत्री बैजनाथ जायसवाल, सरदार अवतार सिंह, मदन लाल, दीपक जायसवाल, संजय मोदनवाल, सुरेश गुप्ता, धीरेंद्र प्रताप सिंह, आमिर सिद्दीकी, सचिन सोनी, श्रीपाल सोनी, मिथलेश वर्मा, हरिओम जायसवाल, अमित सिंह, बेद जायसवाल, दुर्गेश जायसवाल समेत दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने सभी व्यापारियों को असवासन दिया है कि उनकी मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचा कर पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा।
हिन्दी संवाद न्यूज
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने