दरगाह से अपहृत जायरीन किशोरी को बरामद करने में बसखारी पुलिस नाकम
(गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों)
अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र के एक स्थान से अपहृत जायरीन किशोरी को करीब 22 दिन बीत जाने के बावजूद स्थानीय थाना पुलिस अभी तक सकुशल बरामद करने में नाकाम साबित हुई है। हैरतअंगेज तथ्य है कि अपहरणकर्ता शातिर युवक भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है जबकि दरगाह क्षेत्र में स्थान बदल कर वह खुलेआम घूम रहा है। इस मामले बसखारी पुलिस की काफी किरकिरी भी हो रही है। मंगलवार को पीड़ित पिता मो. अली निवासी मऊ जनपद ने जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात कर एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपनी आप बीती बताई। पीड़ित पिता ने अपने प्रार्थना पत्र में एसपी से यहां तक कहा कि उनकी लड़की के अपहरण के बाद कई बार वह इंतेजामिया कमेटी में गए लेकिन कमेटी के सदस्यों ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने से इंकार कर दिया। मुलाकात के दौरान पीड़ित पिता के बर्बस आंसू छलक पड़े, पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित पिता को आश्वासन दिया कि उनकी अपहृत किशोरी की सकुशल बरामदगी करायी जाएगी और नामजद आरोपी शातिर युवक मो. कैश पुत्र मो. ताहिर निवासी किछौछा दरगाह की शीघ्र गिरफ्तारी भी होगी। 30 जनवरी 2023 को मऊ जिले की करीब 16 वर्षीय जायरीन किशोरी को अगवा कर लिया गया था। पीड़ित परिजनों के तरफ से लिखवायी गई एफआईआर के मुताबिक अपहरणकर्ता ने किशोरी की फिरौती के बदले 5 लाख रुपए की मांग भी की। इस पूरे प्रकरण में ऐसा प्रतीत होता है कि किशोरी जायरीन को अगवा करने में नामजद आरोपी शातिर युवक मो. कैश के अलावा और कई चेहरे हैं जो भूमिगत होकर ऐसे आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिन्हें स्थानीय तौर पर संरक्षण भी प्राप्त है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know