सूचना व प्रचार निदेशक गोवा के नेतृत्व में पधारे प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार  को निदेशक सूचना श्री शिशिर के साथ की मुलाकात 

बदले परिवेश में प्रचार-प्रसार तथा पत्रकारों के साथ बेहतर समन्वय के बारे में हुयी चर्चा

गोवा के सूचना व प्रचार निदेशक पत्रकारों के दल के  साथ प्रदेश के  04 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर

लखनऊ: 21 फरवरी, 2023

गोवा के सूचना व प्रचार निदेशक श्री दीपक एम. बाण्डेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ 04 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर लखनऊ पधारे हैं। उनके साथ गोवा के विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के संपादक व संवादाता भी साथ है। यह दल 24 फरवरी, 2023 तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेंगे। 

सूचना व प्रचार निदेशक गोवा के नेतृत्व में पधारे प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को पं0 दीन दयाल सूचना परिसर (सूचना निदेशालय) में निदेशक, सूचना श्री शिशिर  से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बदले परिवेश में प्रचार-प्रसार तथा पत्रकारों के साथ बेहतर समन्वय के बारे में चर्चा की गयी। इस अवसर पर गोवा के सूचना व प्रचार निदेशक ने गोवा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व विकास कार्यों के बारे में जानकारी साझा की। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक श्री शिशिर ने उ0प्र0 मे राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के बारे में विस्तार से चर्चा की । 

इस शैक्षिक भ्रमण दल के एल्मिन एक्स परेरा सूचनाधिकारी, मुनानकर व श्याम गॉवकर सहायक सूचनाधिकारी, राज तिलक अध्यक्ष गोवा पत्रकार संघ, टाइम्स आफ इण्डिया, वासुदेव पागी महासचिव सम्वाददाता लोकमत, कैलाश नाइक गोवकर कोषाध्यक्ष गोवा पत्रकार संघ, प्रमोद ठाकुर नव प्रभात संवाददाता एवं सदस्य गोवा पत्रकार संघ, पाण्डुरंग गॉवकर सम्पादक गोवनवार्ता, विलास ओहाल सम्वाददाता गोमान्तक, अमरेश पख संवाददात नवहिन्द टाइम्स, विजय मलिक संवाददाता वरूण भारत, उपेन्द्र नाइक गोमान्तक टीवी लाइव, लौकिक शिलाकार मुख्य संवाददाता, पुरूदेन्द्र टीवी, आतिश नाइक छायाकार आई.ए.एन.एस. आदि उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0 के वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी श्री रजनीकान्त वर्मा, उपनिदेशक सूचना श्री प्रभात शुक्ल एवं श्री ललित मोहन आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने