महाशिवरात्रि पर अंबेडकरनगर के शिवालयों और शिवमंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

अंबेडकरनगर
महाशिवरात्रि पर महादेव के पूजन को शनिवार को जैसे पूरा जनपद उमड़ पड़ा। भगवान भोले के विवाहोत्सव पर भोर से ही शिवालय घंटों और जयकारों की आवाज से गूंज उठे।मंदिर पर भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा था। मंदिर के अंदर और बाहर पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। मंदिर से लेकर सड़क तक महिला और पुरुषों की लंबी कतार लगी रही। लोग हाथों में गंगा जल, दूध संग धतूरा, भांग आदि लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। सुबह सात बजते-बजते मंदिर परिसर में पैर रखना भी मुश्किल हो गया था। पूरे दिन निराहार का संकल्प रखने के साथ लोग शिव आराधना में जुटे रहे। श्रद्धालुुओं के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। वहीं शाम को शृंगार मंडली ने बाबा का भव्य शृंगार किया। इसके बाद बाबा की भव्य कर प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं नगर के शहजादपुर स्थित काली मंदिर के पास स्थित शिव प्रतिमा पर जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा।सुबह से ही पहितीपुर बाजार में लाइन में लगे महादेव के भक्त हर हर महादेव और बम भोले के जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे। अत्यधिक भीड़ होने के कारण सुरक्षाकर्मी लोगों को समझते बुझाते रहे। मंदिर की महंत ने बताया कि अगर महाशिवरात्रि के दिन व्रत, पूजन या धार्मिक आयोजन करते हैं तो इससे बाकी दिनों की अपेक्षा अत्यधिक पुण्य मिलता है। आज के दिन किए गए किसी भी पुण्य कार्य का फल वर्ष भर मिलता है। शिव बाबा मैं सोमवार और शुक्रवार को मेला और महाशिवरात्रि पर्व के साथ यहां का नजारा देखते ही बनता है।महाशिवरात्रि पर्व की छटा यहां देखते ही बनती है।जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों व शिवालयों में पूजन अर्चन के लिए आने वाले शिव भक्तों में प्रसाद का भी वितरण किया गया। कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की। जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शिवालयों के निकट मेलों का भी आयोजन हुआ। उधर पर्व को सकुशल निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने