बाईपास निर्माण के लिए शुरू हुई किसानों से जमीन की रजिस्ट्री
251 करोड़ रुपए की लागत से जनपद में बनेगा बाईपास
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। 251 करोड़ की लागत वाले बहुप्रतीक्षित अकबरपुर बाईपास के तेजी से निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 13 गांव के 1175 प्रभावित किसानों की भूमि की रजिस्ट्री कराने को शासन ने हरी झंडी दे दी है।12.3 किमी. लंबे व 35 मीटर चौड़े इस बाईपास के निर्माण के लिए 87 करोड़ खर्च कर भूमि का बैनामा कराने की प्रक्रिया दो दिन बाद शुरू हो जाएगी।बाइपास के निर्माण से अकबरपुर नगर में जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी।मौजूदा समय में अयोध्या से अकबरपुर होते हुए फोरलेन का निर्माण चल रहा है। अकबरपुर नगर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर ग्लोबल विजडम के बगल से अकबरपुर नगर बाइपास निकाला गया है जो बसखारी मार्ग पर स्थित टाटा वर्कशॉप के बगल से बसखारी मार्ग पर मिलेगा। 251 करोड़ की लागत से इस बाईपास के निर्माण को फरवरी 2022 में शासन ने स्वीकृति प्रदान की थी। साथ ही निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था छात्रशक्ति को सौंपी थी। निर्माण के लिए भूमि के चिन्हांकन का कार्य पूरा होने के बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी। 50 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा प्रभावित किसानों को दिए जाने के चलते पत्रावली शासन को अनुमति के लिए भेजी गई थी।शासन ने अब पत्रावली को अनुमति प्रदान कर दी है। इससे बाइपास निर्माण के लिए अब भूमि का बैनामा किसानों से कराया जाएगा।प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग कार्यालय के अनुसार शीघ्र ही प्रभावित किसानों की भूमि के रजिस्ट्री एक एक कर कराई जाएगी। मुआवजा देने के साथ ही निर्माण भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know