मथुरा ।।वृंदावन परिक्रमा मार्ग जानकी गार्डन के पीछे पानी गांव पुल के नीचे श्री गंगा माता गौशाला स्थित है जहां असहाय निराश्रित गायों वह गोवंश हो की सेवा की जाती है गौशाला के संरक्षक श्री 1008 बाबा श्री रामकिंकर राज जी महाराज के द्वारा गौशाला को संचालित किया जाता है असहाय निराश्रित गोवंश
की सेवा की जाती है महाराज जी ने सन 19 सौ 77 से वृंदावन आकर ब्रज की गोवंश ओं की की सेवा करने का बीड़ा उठाया तभी से महाराज गोवंश की सेवा कर रहे हैं महाराज जी भिक्षावृत्ति कर गायों के लिए भूसा चारा दाना और भी अन्य सामग्री मुश्किल से इंतजाम कर पाते हैं सरकार से कोई भी लाभ गौशाला को नहीं मिलता महाराज जी का कहना है कि जो भी भक्त या गौ भक्त गौशाला में अपनी श्रद्धा अनुसार दान देना चाहे तो गायों की सेवा के लिए अपना हाथ बढ़ाएं ताकि गौ माताओं की सेवा वृंदावन में भली-भांति चलती रहे जय श्री राधे राधे 6396375747 मोबाइल नंबर है महाराज जी का
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know