जौनपुर। धमकी भरे मैसेज पर कार्रवाई न होने से ब्यापार मंडल आक्रोशित
खुटहन,जौनपुर। पटैला बाजार में निखिल ज्वेलर्स के नाम से सराफा की दुकान के संचालक विनोद सोनी के मोबाइल पर सप्ताह पूर्व मैसेज भेजकर मिली धमकी के मामले में अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई न किए जाने को लेकर शुक्रवार को ब्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पीड़ित के निज आवास पर एक बैठक कर आक्रोश जाहिर किया।
पीड़ित का आरोप है कि उसकी मोबाइल पर गत 10 फरवरी को एक धमकी भरा मैसेज आया। उसी दिन मामले की तहरीर थाने पर की गई। दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी घटना की शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैठक में आक्रोश जाहिर करते हुए ब्लाक इकाई संघ खुटहन कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि ब्यवसायियों का उत्पीड़न कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ब्लाक संरक्षक परवेज अहमद ने कहा कि पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। वे बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। यदि समय रहते नहीं चेते तो विवश होकर ब्यापारी अपने संस्थानों को बंद कर सड़क पर उतर जाएंगे। जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know