गेहूँ की अच्छी उपज के लिए दूधिया दाने भरने की अवस्था में खेतों में नमी बनाए रखना आवश्यक है:-डॉ. के.एम. सिंह
संवाददाता:- राम कुमार यादव
बहराइच ( ब्यूरो) ठंड अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। चारों तरफ फूलों की बाहर है और होली के आगमन के साथ रबी के अनाज, दलहन, तिलहन, बरसीम, सब्जियां इत्यादि भी तैयार होकर खेतों की शोभा बढ़ा रहें हैं जिससे इनकी उपज का कुछ हद तक अनुमान लगाया जा सकता है। इसीलिए खेती बाड़ी की दृष्टि से यह माह अत्यंत महत्वपूर्ण है। कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. के.एम. सिंह ने बताया कि गेहूँ की अच्छी उपज लेने के लिए उसकी दूधिया दाने भरने की अवस्था में खेतों में नमी बनाए रखना आवश्यक है अन्यथा उपज मारी जाएगी। उन्होंने बताया कि यहाँ समय बसंत कालीन गन्ना, जायद उर्द, मूंग, बाजरा, मक्का, सूरजमुखी की बुवाई के लिए उपयुक्त है। गन्ने की दो कतारों के बीच उर्द या मूंग की दो कतार अथवा भिंडी या लोबिया की एक कतार बोई जा सकती है।
केंद्र की पौध संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. हर्षिता ने बताया कि करनाल बंट अथवा लूज स्मट में बलियाँ काली पड़ जाती हैं, ऐसी समस्या दिखाई देने पर रोगी बालियां गड्ढे में दबा कर नष्ट कर दें और मनकोज़ेब 2% दवा का घोल बनाकर 10 से 15 दिन के अंतराल पर पर्णीय छिड़काव करें। चूहों से बचाव के लिए जिंक फास्फाइड से बने चारे अथवा एलुमिनियम फास्फाइड टिकिया का प्रयोग करें। मसूर, मटर व चना में फली बेधक कीट नियंत्रण हेतु इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एस.जी. 88 ग्राम दवा 200 ली. पानी में घोलकर पर्णीय छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि जायद सब्जियों में भूमि जनित रोगों से बचाव हेतु बुवाई से पहले 2.5 किलो. ट्राइकोडरमा 60 से 75 किलो. गोबर की खाद में मिलाकर सप्ताह भर छायादार स्थान पर रखने के उपरांत प्रति हे. की दर से खेत की तैयारी के समय भूमि में मिला दे। केंद्र के पादप प्रजनन वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार ने बताया की जायद में उर्द की उन्नत प्रजातियों जैसे की आईपीयू-11-2, आईपीयू-13-1 व पंत उर्द-10 साथ मूंग की उन्नतशील प्रजातियां जैसे कि आजाद मूंग-1, आई.पी.एम. -312-20 व आई.पी.एम.-409-4 का चयन करें जो कि पीला मोजैक तथा पाउडरी मिल्डयू अवरोधी हैं। डॉ. एस. बी. सिंह ने बताया की राई-सरसों के दानों में तेल की अधिक मात्रा प्राप्त करने के लिए 75% बालियाँ सुनहरे होने के उपरांत ही कटाई करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know