भा.कृ.अ.प. – केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में 98 वां राष्ट्रीय
प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन ।
सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं को सूचित करना है कि भा.कृ.अ.प. –
केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम द्वारा 98 वाँ राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
का समापन आज दिनांक 07.02.2023 को सम्पन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री पूरन
प्रकाश जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री एस.डी.पवार, उपजिलाधिकारी, मथुरा एवं
श्री रमेश चंद शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी, फरह मथुरा उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन एवं अथितियों का स्वागत डॉ0 ए.के. दीक्षित, प्रधान
वैज्ञानिक, प्रचार प्रसार अनुभाग द्वारा किया गया, प्रशिक्षण के संबंध में डॉ0
खुश्याल सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी
गयी । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ0 मनीष कुमार चेटली द्वारा
की गयी ।
इस अवसर पर मुख्य अथिति द्वारा सभी किसानों को सफलतापूर्वक
प्रशिक्षण की बधाई देते हुए बकरी पालन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया
एवं सभी किसानों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण किट प्रदान की गयी ।
संस्थान निदेशक द्वारा आजीविका अर्जन के लिए बकरी पालन को उत्तम
व्यवसाय के रूप में अपनाने की अपील की गयी ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम जोकि दिनांक 01.02.2023 से 07.02.2023 तक
हुआ जिसमें देश के 11 राज्यों के 75 बकरी पालक, कई महिला कृषक शामिल
रहे एवं उनके द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक बकरी पालन की विधियों पर प्रशिक्षण
लिया गया जिसमें बकरी की नस्ल सुधार, पोषण प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन,
कृत्रिम गर्भाधान एवं बकरियों की आर्थिकी एवं विपणन आदि विषय पर प्रशिक्षण
लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know