राजकुमार गुप्ता
मथुरा।। वृन्दावन।मथुरा रोड़ स्थित मोदी भवन में स्वाभिमानी भारत विकास संघ (रजि.) के द्वारा ब्रज के सुप्रसिद्ध विरक्त वैष्णव संत, श्रीमद्भागवत के प्रकांड विद्वान, निकुंजवासी बाबा अवध दास महाराज का 86 वां निकुंज लीला प्रविष्ट महोत्सव 9 फरवरी 2023 को विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।
स्वाभिमानी भारत विकास संघ (रजि.) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव का शुभारंभ 9 फरवरी को प्रातः 9 बजे निकुंजवासी बाबा अवध दास महाराज के चित्रपट के पूजन-अर्चन के साथ होगा।
तत्पश्चात  मध्यान्ह 12 बजे तक हरिनाम संकीर्तन होगा। अपराह्न 3 बजे से त्रिदंडी स्वामी भक्ति वेदांत मधुसूदन महाराज की अध्यक्षता में संत-विद्वत सम्मेलन आयोजित किया गया है।जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी व विशिष्ट अतिथि मथुरा-वृन्दावन के विधायक श्रीकांत शर्मा होंगे।
सायं 6 बजे से कवि सम्मेलन का कार्यक्रम होगा।रात्रि 8:30 बजे बाबा महाराज की आरती के पश्चात महोत्सव का समापन होगा।
निकुंज लीला प्रविष्ट महोत्सव के संयोजक, स्वाभिमानी भारत विकास संघ के केंद्रीय निदेशक व बाबा अवध दास महाराज के पंती चेला पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मांडवी मिश्रा व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा तिवारी (लखनऊ), प्रमुख समाजसेवी पंडित श्रीगोपाल वशिष्ठ, पंडित जुगेंद्र भारद्वाज (नोएडा), पंडित श्रीकांत शर्मा (भिवानी, हरियाणा), ब्रजाचार्य बाबा कर्मयोगी महाराज व आचार्य रामविलास चतुर्वेदी आदि ने सभी भक्तों व श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने