राजेसुलतानपुर में हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने घटना में वांछित 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
(गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों)
अंबेडकर नगर। थाना राजेसुल्तानपुर के अंतर्गत ग्राम इन्दौरपुर उर्फ घिनहापुर में दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में संलिप्त कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं, घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर का तमंचा बरामद किया।
आपको बता दें कि मु0अ0सं0 60/23 धारा 147/148/149/302/323/324/308/447/34 भादवि घटना में वांछित इन्द्रासन यादव पुत्र दुर्बल यादव, सोहन पाल पुत्र गोरखपाल, निर्मल यादव पुत्र धन्जू यादव, ईश्वर यादव पुत्र स्व0 पारस यादव निवासी गण ग्राम इन्दौरपुर उर्फ घिनहापुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर तथा पवन यादव पुत्र स्व बृजभान यादव नि0 ग्राम जोडवावर (देवारा जदीद) थाना महराजगंज थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को कम्हरिया घाट चौराहा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं और गिरफ्तार अभियुक्तों में बीरबल पुत्र स्व0 धन्जू नि०ग्राम इन्दौरपुर उर्फ घिनहापुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर को झारखण्डी मन्दिर से गिरफ्तार किया गया। जिसमें अभियुक्त इन्द्रासन यादव उपरोक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 62/23 धारा 3/25 A.Act पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
विदित हो कि अंबेडकरनगर जनपद के 19 फरवरी को थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इन्दौरपुर उर्फ घिनहापुर में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी। थाना स्थानीय पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 60/23 धारा 147/148/149/302/323/324/308/447/34 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा नामजद / घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर सम्भावित स्थानों पर दविश दी जा रही थी। पुलिस ने आज 22 फरवरी को घटना में संलिप्त 06 अभियुक्तों को मुखविर की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know