*नोएडा में बनेगा लखनऊ से भी बड़ा मॉल, अंदर ही बनेगा 5 स्टार होटल*
मेगा मॉल नोएडा के सेक्टर 108 में बनाया जाएगा। कहा जा रहा है कि नोएडा में बनने वाला मॉल लखनऊ वाले मॉल से भी ज्यादा बड़ा होगा। लखनऊ के बाद अब उत्तर प्रदेश में एक और मेगा मॉल खुलने जा रहा है। यह मॉल भी वही लुलु ग्रुप (Lulu Group) बनाएगा, जिसने लखनऊ में मॉल बनाया था। उस समय लुलु ग्रुप काफी चर्चाओं में आ गया था। यह नया मॉल बनाने के लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के साथ एमओयू भी साइन कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस मॉल में एक 5 स्टार होटल भी होगा। इस मॉल के खुलने से लोगों को बड़े स्तर पर रोजगार भी मिलेगा। इसके अलावा, लुलु ग्रुप झांसी में भी एक मॉल खोलने की योजना बना रहा है।
*ढाई करोड़ रुपये में बनेगा मॉल*
साढ़े 12 एकड़ जमीन पर यह मॉल बनाया जाएगा और इसको बनाने के लिए लुलु ग्रुप ढाई करोड़ रुपये इनवेस्ट करेगा। बताया जा रहा है कि नोएडा अथॉरिटी लुलु ग्रुप को 12.5 एकड़ की जमीन मुहैया कराएगी। लुलु समूह को जमीन सौंपे जाने के बाद जल्द ही परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। इस मेगा मॉल को बनाने में तकरीबन तीन साल का समय लगेगा। नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि यूएई के *लुलु ग्रुप ने 2500 करोड़ रुपये की लागत से नोएडा में मॉल खोलने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर* किए हैं। *मॉल के अंदर होगा 5 स्टार होटल*
यह मेगा मॉल नोएडा के सेक्टर 108 में बनाया जाएगा। कहा जा रहा है कि नोएडा में बनने वाला मॉल लखनऊ वाले मॉल से भी ज्यादा बड़ा होगा। वहीं, लखनऊ में जो मॉल बनाया गया है, उसमें कोई होटल नहीं है, लेकिन नोएडा वाले मॉल में एक 5 स्टार होटल बनाए जाने की भी योजना है। हालांकि, कोच्चि में लुलु ग्रुप के मॉल के अंदर एक पांच सितारा होटल है। समूह का पहला मॉल लखनऊ के सुशांत सिटी में पिछले साल जुलाई में खोला गया था। इस मॉल को बनाने में 2000 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। फिलहाल यह देश के सबसे बड़े मॉल में से एक है। उस समय यह मॉल काफी चर्चाओं में रहा था। इसके उद्घाटन के पहले दिन से ही मॉल की काफी चर्चाएं हो रही थीं। *लुलु ग्रुप अभी तक देश में चार मेगा सुपरमार्केट बना चुका* है, जो *कोच्चि, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और लखनऊ* में हैं। ग्रेटर *नोएडा में भी एक मॉल बनाया जा रहा है और एक फूड पार्क* भी बना रहे हैं जो 1700 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगा। लुलु ग्रुप ने झांसी में एक फूड पार्क का भी प्रस्ताव रखा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में *लुलु ग्रुप कुल 5000 करोड़ रुपये निवेश*करने जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know