*ट्रैफिक एडवाईजरी यातायात पुलिस जनपद अयोध्या*
*कृपया सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद अयोध्या में "महाशिवरात्रि पर्व" के अवसर पर दिनांक 18.02.2023 को समय प्रातः 04.00 बजे से समाप्ति तक (आवश्यकतानुसार समय को बढाया जा सकता है) निम्नानुसार यातायात डायवर्जन किया जायेगा ।*
*1-*अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन / आटो विक्रम वाहनो का उदया चौराहा से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा व महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, बालु घाट बैरियर होते हुए साकेत बैरियर तक ही जायेगें उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जायेगें ।
*2-*लकडमंडी चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों को लोलपुर हाइवे बस्ती की तरफ से डायवर्ट किया जायेगा ।
*3-*लकडमंडी चौराहा व दुर्गागंज माझा की ओर से पुराना सरयू पुल की तरफ आने वाले दो पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
*4-*बाह्य जनपदो से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आयेंगे।
*5-*साकेत पम्प बैरियर आटो / विक्रम बालूघाट बैरियर, रामघाट चौराहा, आशिफबाग, महोबरा चौराहा, गुप्ता होटल से जायेगें।
*6-*'दीनबनधु से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
*7-*रामघाट चौराहे से हनुमानगढी की तरफ एवं दीनबन्धु की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें। 
*8-*श्रीराम अस्पताल तिराहा व दन्तधावन कुण्ड तिराहा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें। 
*9-*अयोध्या धाम में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चकतीर्थ व महोबरा होते हुए अपने गनतब्य को जायेगें । 

*श्रद्धालुओ के आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था*
*लखनऊ /बस्ती / गोण्डा / बलरामपुर की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग*

*1-*साकेत पेट्रोल पम्प के बाये खाली मैदान पार्किंग (भारी वाहन)
*2-* साकेत पेट्रोल पम्प के दाहिने खाली मैदान पार्किंग (भारी वाहन)
*3-* स्फटिक शिला का खाली मैदान पार्किंग (चार पहिया, दो पहिया)
*4-*बिजली घर का पक्का - कच्चा मैदान पार्किंग (चार पहिया, दो पहिया)
*5-*अयोध्या शहर की तरफ से आने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किंग रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम में पार्क करेगें। (चार पहिया, दो पहिया)
*6-*सुग्रीव किला के बगल खाली मैदान (दो पहिया वाहन )

*किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए कृपया वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे।*
*नोट- उपरोक्त यातायात डायवर्जन व्यवस्था में कभी भी आवश्यकतानुसार संसोधन किया जा सकता है।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने