जौनपुर। लोक अदालत में 42036 मामलें हुए निस्तारित

जौनपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन तथा ज्योति अग्रवाल, प्रभारी सचिव की देखरेख में जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। 

इस अवसर विभिन्न न्यायालयों में लम्बित 4995 एवं राजस्व न्यायालयों तथा प्रशासन के अन्य विभागों के 37041 सहित कुल 42036 मामलों का निस्तारित हुए तथा समझौता राशि कुल 300693570 रुपये की हुई। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण भूदेव सिंह गौतम द्वारा क्षतिपूर्ति के 70 तथा प्रकीर्ण के 41 सहित कुल 111 मुकदमें लगाए गए, जिनमें से क्षतिपूर्ति के 64 तथा प्रकीर्ण के 41 मामलों सहित कुल 105 मामलों का निस्तारण कराते हुए कुल 62777253 रुपये की धनराशि क्षतिपूर्ति याचीगण को दिलाई गई। पारिवारिक न्यायालयो द्वारा 148 मुकदमों को निस्तारित किया गया। जिसमें सायला को मु0 12602000 की समझौता राशि प्रदान कराई गई। न्यायालय विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट द्वारा विद्युत से सम्बन्धित कुल 59 वाद निस्तारित किये गये। विभिन्न मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा 4444 शमनीय फौजदारी वादों को निस्तारित किया गया। जिनमें 703940 का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। एन0 आई0 एक्ट के 21 मामलें तथा अन्य प्रकार के 109 मामलों का निस्तारण किया गया। सिविल न्यायालय द्वारा कुल 109 मामलों का निस्तारण किया गया। जिसमें उत्तराधिकार के मामलों में मु0 4837925 रूपये का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। प्री-लिटिगेशन स्तर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों एवं पुलिस विभाग द्वारा भी मामलों का निस्तारण कराया गया, जिसमें राजस्व न्यायालयों फौजदारी के 4000 वादों, राजस्व के 480 वाद, अन्य प्रकार के 31004, एवं नगर पालिका द्वारा जलकर से सम्बन्धित 20 वादों, विद्युत बिल से सम्बन्धित 174 वादों सहित कुल 37041 मामलों का निस्तारण किया गया। बैंक फाइनेंस कम्पनी एवं बी0एस0एन0एल0 आदि के रिकवरी से सम्बन्धित 1363 प्री-लिटिगेशन वाद निस्तारित किए गए तथा जिसमें मु0 218495022 रुपये का समझौता किया गया। इस में कुल 42036 मामलों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 300693570 रुपये की धनराशि पर समझौता किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने