औरैया // सौर ऊर्जा उत्पादन में अब जिले की अपनी अलग पहचान होगी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्यरत ईपीसी ऑफ इंडिया दिबियापुर रोड स्थित यूपीएसआईडीसी की चार एकड़ जमीन पर सोलर सिटी व सौर ऊर्जा इंस्टीट्यूट स्थापित करेगा योजना पर करीब 40 करोड़ रुपये निवेश होगा योजना को लेकर कंपनी का प्रदेश सरकार से करारनामा हो गया है अप्रैल में आधारशिला रखी जा सकती है सूत्रों का कहना है कि सब कुछ ठीकठाक रहा तो मार्च-2024 तक सोलर सिटी का संचालन शुरू हो जाएगा प्रदेश में सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी मिलने के बाद से सोलर प्लांट, सोलर सिटी व इंस्टीट्यूट को बढ़ावा दिया जा रहा है सरकार बढ़ते उद्योग और बिजली की खपत को लेकर तमाम तरह की छूट देकर इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को आगे बढ़ा रही है हाल ही में लखनऊ में हुई इन्वेस्टर समिट में ईपीसी ऑफ इंडिया कंपनी नोएडा ने औरैया में सोलर सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा।
कंपनी के सीईओ डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास दिबियापुर रोड स्थित यूपीएसआईडीसी में चार एकड़ जमीन है इस जमीन पर 40 करोड़ से सोलर सिटी बनाई जाएगी इसमें सोलर इंस्टीट्यूट की स्थापना भी की जाएगी इंस्टीट्यूट के माध्यम से लोगों को सोलर की उपयोगिता, क्षमता, विशेषता व महत्व को समझाने के लिए कोर्स भी चलाए जाएंगे पोस्ट प्रोडक्शन इकाई की स्थापना में सरकारी व अन्य कंपनियों की मदद भी ली जाएगी। सरकार के साथ करारनामा हो चुका है एनओसी मिलते ही अप्रैल से काम शुरू कराया जाएगा डॉ. योगेंद्र का कहना है कि यह सौर ऊर्जा सिटी प्रदेश की पहली सिटी होगी, जिसमें सौर ऊर्जा के समझने और उपयोग के बारे में जानने के लिए इंस्टीट्यूट बनाया जा रहा है।
सोलर सिटी में सोलर प्लेट बनाने के साथ ही सौर ऊर्जा का किस तरह इस्तेमाल कर बिजली की खपत कम की जाए, इसके बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा कंपनी के सीईओ ने बताया कि कंपनी ग्रामीण क्षेत्र में लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय है इस सिटी के संचालित होने से लोगों को रोजगार भी मुहैया होगा यहां बनने वाली प्लेट को बाजार से कम दाम पर वह गांवों में लगा सकेंगे। अभी तक तमाम जानकारियां न होने के कारण लोग सौर ऊर्जा तकनीकी को बिना समझे इस्तेमाल करते थे अब उन्हें इसके बारे में जानकारी दी जाएगी कि वह कितने वॉट की प्लेट को किस तरह इस्तेमाल करें औैद्योगिक क्षेत्र के साथ औरैया शहर को सौर ऊर्जा से जोड़ने पर काम किया जाएगा इसके लिए कंपनी अलग से योजना तैयार करेगी सीईओ ने बताया कि इन्वेस्टर समिट में मुख्यमंत्री, एसीएस एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद आदि अधिकारियों से मिलकर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई है जिसके कारण उन्हें दो मार्च को लखनऊ भी बुलाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know