प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में जल्द ही 3121 पात्रों के खाते में मिलेगी पहली किश्त 

         (गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों) 
  अंबेडकर नगर।  जनपद में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जल्द ही 3121 पात्रों के खाते में पहली किश्त जाएगी। ऐसे में इन लोगों का कच्चे मकान से पक्के मकान में रहने का सपना पूरा होगा। आवास योजना के लिए जिन लोगों का चयन हुआ है, उसमें नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर व जहांगीरगंज के साथ ही नगर पालिका जलालपुर के विस्तारीकरण में शामिल क्षेत्र के लोग शामिल हैं।

चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी होगी पहली
किश्त

नगर पालिका जलालपुर के विस्तारीकरण के साथ ही नवगठित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर व जहांगीरगंज में छप्परनुमा घर में रहने वालों ने प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। सत्यापन में पात्र पाए जाने के बाद सभी की सूची डूडा कार्यालय ने स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया।

जल्द ही पहले किश्त की राशि भेज दी जाएगी
डूडा कार्यालय के अनुसार, नगर पंचायत जहांगीरगंज के 989, राजेसुल्तानपुर के 1212 व नगर पालिका जलालपुर के विस्तारीकरण क्षेत्र के 920 पात्र शामिल रहे। अब संबंधित पात्रों की भूमि आदि की जियो टैगिंग तेजी से चल रही है। 1500 से अधिक पात्रों की यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऐसे में संबंधित पात्रों के खाते में शीघ्र ही प्रथम किश्त की राशि पहुंच जाएगी। ऐसे में उनका भी पक्के आवास में रहने का सपना पूरा हो सकेगा। शीघ्र ही इनके खाते में योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 50 हजार रुपये की राशि भेज दी जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने