जलालपुर,अंबेडकरनगर।आगामी 27 फरवरी को तमसा महोत्सव के भव्य और दिव्य आयोजन को लेकर अध्यक्ष केशव प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में तमसा महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए महासचिव कृष्ण गोपाल गुप्ता ने कहा कि तमसा महोत्सव के बाद नदी को सदा नीरा सदा क्षीरा बनाने का कार्य किया जायेगा। श्रेष्ठ तमसा नदी आज गंदगी से कराह रही है। नाला आदि से गिर रहा दूषित पानी शुद्ध जल को गंदा कर दिया है।बैठक में बरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रहरि, कोषाध्यक्ष आलोक वाजोरिया, हृदय शंकर
मिश्रा,कुलदीप अग्रहरि, गुलाब गुप्ता, महामंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता रिन्नृ, उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद, मीडिया -आशुतोष श्रीवास्तव,केशरी नन्दन त्रिपाठी,नीरज अग्रहरि, राम दौर मिश्रा, दिलीप गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता, अवतंश वशिष्ठ, अभिशेष मिश्र, सुधीर कुमार, सुशील जायसवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know